PVC Aadhaar Card कैसे ऑर्डर करे?
PVC Aadhaar Card हमें The Unique Identification Authority of India (UIDAI) के द्वारा प्रदान किया जाता हैं इसका उपयोग हमारे कई सरकारी कार्यों में किया जा सकता हैं। यह आधार कार्ड असली आधार कार्ड ही हैं बस इसका बनाने का तरीका अलग हैं। मतलब यह हैं की इस आधार कार्ड को हमारे पेपर आधार कार्ड की तरह ही हम उपयोग कर सकते हैं और हर तरह के काम में जिसमे आधार कार्ड की हमें जरूरत पड़ती हैं हम इसे उपयोग में ले सकते हैं। यहाँ पर आपको पीवीसी आधार कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी और PVC Aadhaar Card के लिए Order करने की प्रक्रिया क्या हैं यह भी समझाया जाएगा।
PVC Aadhaar Card क्या हैं?
PVC Aadhaar Card एक प्लास्टिक वाला आधार कार्ड है जो क्रेडिट कार्ड या ATM जैसा दिखता है और ₹50 में UIDAI की वेबसाइट से मंगाया जा सकता है। यह आपके कागज वाले Aadhaar Card का बेहतर रुप है जो ज्यादा मजबूत, पानी से सुरक्षित और जेब में रखने में आसान है। इसमें आपकी सारी आधार जानकारी, फोटो, QR कोड और सुरक्षा विशेषताएं होती हैं, और यह कानूनी तौर पर कागज वाले आधार की तरह ही मान्य है। PVC कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आसानी से खराब नहीं होता, इसे फाड़ नहीं सकते, वॉटर प्रोफ हैं जो पानी से बचता है और बटुए में इसे आसानी से रख सकते हैं।
ऑर्डर करने के लिए UIDAI वेबसाइट पर जाएं, अपना आधार नंबर डालें, ओटीपी से सत्यापित करें, भुगतान करें और कार्ड आपके पंजीकृत पते पर पहुंच जाएगा। PVC आधार कार्ड का उपयोग सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यों में पहचान पत्र के रूप में किया जा सकता है। इसे मंगवाने की प्रक्रिया बहुत सरल है – ऑनलाइन order करें, मामूली शुल्क जमा करें और लगभग दो से तीन सप्ताह में यह कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा, जिसके बाद आप अपने पुराने कागज वाले आधार को सुरक्षित रख सकते हैं या उसकी जरूरत ही नहीं रहेगी।
PVC आधार कार्ड की मुख्य विशेषताएं
क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के साइज़ में आता हैं जिसे अपने साथ कहीं भी बाकी कार्ड्स की तरह ले जा सकते हैं।PVC आधार कार्ड के फायदे
टिकाऊपन – कागज की तरह फटता या खराब नहीं होता।
जलरोधी – पानी से पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
लंबे समय तक चलता हैं – सालों तक चलता है, बार-बार बदलने की जरूरत नहीं होती।
बेहतर सुरक्षा – होलोग्राम और अन्य सुरक्षा विशेषताएं होती हैं।
सुविधाजनक आकार – जेब या बटुए में आसानी से रखा जा सकता है।
हल्का वजन – ले जाने में बहुत हल्का और सुविधाजनक होता हैं।
कानूनी मान्यता – कागज वाले आधार की तरह ही पूरी तरह मान्य हैं।
सस्ते में ऑर्डर – केवल ₹50 में उपलब्ध।
आधुनिक रूप – प्रोफेशनल और आकर्षक दिखता है।
PVC आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
| आवश्यक दस्तावेज | विवरण |
|---|---|
| आधार नंबर: | आपका 12 अंकों का मौजूदा आधार नंबर |
| पंजीकृत मोबाइल नंबर: | आधार से जुड़ा हुआ सक्रिय मोबाइल नंबर (ओटीपी सत्यापन के लिए) |
| भुगतान साधन: | डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई (₹50 शुल्क के लिए) |
| अपडेट किया गया पता: | आधार में पंजीकृत सही पता (जहां कार्ड भेजा जाएगा) |
| इंटरनेट कनेक्शन: | ऑनलाइन आवेदन के लिए |
पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने की प्रक्रिया
पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करना बहूत ही सरल काम हैं और दो तरीके हैं जिससे आप PVC Aadhaar Card ऑर्डर कर सकते हैं – 1. वेबसाईट की मदद से और 2. mAadhaar App की मदद से। आप किस तरह करना चाहते हैं ऑर्डर ये आपके ऊपर हैं। यहाँ नीचे दोनों प्रक्रिया हमने बताई हैं।
वेबसाईट से पीवीसी आधार कार्ड कैसे ऑर्डर करे?
वेबसाईट की मदद से पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए यहाँ दिए गए स्टेप्स का पालन करे:-
स्टेप 1: सबसे पहेले https://myaadhaar.uidai.gov.in/en_IN वेबसाईट पर जाए।
स्टेप 2: अब दाहिनी ओर आपको एक Login का बटन दिख रहा होगा इस पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर डाल देना हैं और नीचे captcha दाखिल करके Login With OTP बटन पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 4: अब आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक 6 अंक का OTP प्राप्त हुआ होगा। जिसे दर्ज करके Login पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 5: यहाँ पर आपको नाम फोटो और अपने आधार कार्ड की डिटेल्स दिख जाएगी जिसे confirm करके नीचे आपको NEXT बटन दिखेगा जिस पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 6: अब यहाँ पर एक नया पेज खुलेगा जिसपे आपको payment करने का ऑप्शन दिखेगा जिसमे एक ✅I hereby confirm that I have read and understood the Payments / Cancellation / Refunds Process. सर्कल दिखेगा जिसपे आपको टिक कर देना हैं और Make Payment का बटन दिखेगा उसपे क्लिक करना हैं।
स्टेप 7: तो अब हमारे सामने पेमेंट करने के कई विकल्प सामने या जाते हैं जैसे की हम UPI से गूगल पे या फोनपे से payment कर सकते हैं। आपको जिस भी तरीके से पेमेंट करना हैं वह तरीका चुन ले।
स्टेप 8: जैसे हम Google Pay से करते हैं तो गूगल पे चुन लेंगे और पेमेंट करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
स्टेप 9: अब आपको गूगल पे की UPI ID यहाँ पर दर्ज कर लेनी हैं और Verify बटन पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 10: अब हमें Google Pay App में लॉगिन करके वहाँ पर payment का एक notification आया होगा उस payment को अप्रूव कर देना हैं जो की पीवीसी आधार कार्ड के ऑर्डर के लिए हैं।
स्टेप 11: जैसे ही आप पेमेंट अप्रूव करके पेमेंट कर देंगे यहाँ पर वह payment कुछ ही सेकंड में confirm हो जाएगी और एक नए पेज पर आपको खुद ही redirect किया जाएगा। जहां पर success का मैसेज दिखेगा । इसके साथ ही आपको captcha दाखिल करके एक स्लिप डाउनलोड करने के ऑप्शन मिलेगा उसे डाउनलोड कर लेना हैं। डाउनलोड करने के लिए आपको captcha भर देना हैं और उसके तुरंत बाद आपको Download Acknowledgement पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप 12: तो जैसे ही आप इस तरह पेमेंट करेंगे और Acknowledgement पर्ची को डाउनलोड करेंगे आपका PVC Aadhaar Card Order हो जाएगा। आप इसका स्टैटस भी चेक कर सकते हैं। पीवीसी आधार कार्ड का स्टैटस चेक करने के लिए आप नीचे दिया गया यह पोस्ट पढे या फिर यह प्रोसेस mobile से करना चाहते हैं तो उसके लिए आगे पढे।
mAadhaar App से पीवीसी आधार कार्ड कैसे ऑर्डर करे?
मोबाईल से पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे:-
स्टेप 1: सबसे पहेले Play Store या iOS app store से mAadhaar App इंस्टॉल करे। ध्यान रहे एंड्रॉयड वाले Play Store से कर सकते हैं और iPhone उपयोग करने वाले App Store से। आप नीचे दिए गए buttons की मदद से अपने फोन के अनुसार इंस्टॉल कर सकते हैं।
स्टेप 2: जब एप इंस्टॉल हो जाए तो उसे open करले और फिर English भाषा या अपनी पसंदीदा भाषा चुन कर Continue पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब सबसे पहेले अपना फोन नंबर डाल दे और NEXT बटन पर क्लिक करे। जिससे आप इस एप का उपयोग कर पाए।
स्टेप 4: अब आपके नंबर पर एक 6 अंक का ओटीपी आएगा जिसे यहाँ पर दर्ज करले और Submit बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 5: अब आपको यहाँ पर All Services के अंदर Order Aadhaar PVC Card वैक विकल्प पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 6: अब आपको 50 रुपये फीस पेमेंट करनी होगी ऑर्डर करने के लिए तो Terms and Conditions वाले बॉक्स को ✅ चेक करे और OK बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 7: पीवीसी आधार कार्ड को ऑर्डर करने के लिए आपको 3 विकल्प देखने को मिलेंगे। 1. Aadhaar Number 2. Enrolment ID Number और 3.SID Number हम आधार नंबर (Aadhaar Number) वाला चुनेंगे आप चाहे तो अन्य विकल्प भी चुन सकते हैं अगर आपके पास उपलब्ध हो।
स्टेप 8: यहाँ पर आपको आधार नंबर दाखिल करना हैं, उसके बाद आपको captcha दाखिल कर लेना हैं और अंत में आपको Mobile Number दाखिल करके Request OTP पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 9: अब आपको रजिस्टर मोबाईल नंबर पर 6 अंक का एक OTP प्राप्त हुआ होगा उसे यहाँ पर दाखील कर लेना हैं और Verify बटन पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 10: अब हम ऑर्डर करने के लिए 50 रुपये फीस पेमेंट करनी होगी उसके लिएi hereby confirm वाले बॉक्स को ✅ चेक कर लेना हैं और Make Payment बटन पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 11: अब आपको पेमेंट करने के लिए कई विकल्प दिखेंगे जैसे card , net banking और UPI यानि गूगल पे फोन पे के माध्यम से। हम सबसे आसान UPI चुनेंगे और उसमे Google Pay पर क्लिक करके पेमेंट करेंगे।
स्टेप 12: तो जैसे ही आप गूगल पे को choose करेंगे आपको PROCEED TO PAY का बटन दिखेगा उसपे क्लिक करना हैं।
स्टेप 13: अब आप सीधा Google Pay में Redirect हो जायेगे तो वहाँ पर आपको 50 रुपये पेमेंट कर देना हैं। पेमेंट सफल होने के बाद आपको वापिस एक पेज दिखेगा जिसमे आपको SRN नंबर दिख जाएंगे और साथ में Download Acknowledgement का विकल्प दिखेगा जिसपे क्लिक करते ही एक पर्ची PDF डाउनलोड हो जाएगी जिसकी मदद से आप अपने PVC Aadhaar Card का स्टैटस चेक कर सकते हैं। यह SRN नंबर आपको PDF फाइल के अंदर भी मिल जाएगा।
तो इस तरह आप मोबाईल से भी अपना PVC आधार कार्ड आसानी से Order कर सकते हैं या apply कर सकते हैं। यह तरीका बिल्कुल सुरक्षित हैं जो UIDAI और mAadhaar अधिकृत वेबसाईट द्वारा कार्यरत हैं।
आधार कार्ड हेल्पलाइन
☎️Helpline Number :
UIDAI Toll Free Number (1947)
Email :
help@uidai.gov.in
FAQs – पीवीसी आधार कार्ड से संबंधित प्रश्नों के जवाब
Answer: PVC आधार कार्ड एक प्लास्टिक का स्मार्ट कार्ड है जो पेपर आधार से ज्यादा टिकाऊ होता है। इसमें QR कोड और सुरक्षा फीचर्स होते हैं।
Answer: UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ विकल्प चुनें और ₹50 शुल्क देकर ऑर्डर करें।
Answer: ऑर्डर करने के बाद आमतौर पर 5-7 कार्यदिवसों में आपके रजिस्टर्ड पते पर कार्ड डिलीवर हो जाता है।
Answer: नहीं, PVC आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है। पेपर आधार भी पूरी तरह से वैध है। PVC कार्ड केवल ज्यादा टिकाऊ विकल्प है।
Answer: PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने का शुल्क ₹50 है, जो ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से देना होता है।