e-Aadhaar कैसे डाउनलोड करे

आधार कार्ड भारत में पहचान और पते के प्रमाण के रूप में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसकी आवश्यकता लगभग हर सरकारी और गैर-सरकारी काम में पड़ती है। चाहे बैंक खाता खोलना हो, सिम कार्ड लेना हो, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना हो या किसी भी आधिकारिक कार्य के लिए पहचान पत्र की जरूरत हो आधार कार्ड जरूरी हो गया है। आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है।ई बार ऐसा होता है कि हमारा आधार कार्ड खो जाता है, फट जाता है या घर पर नहीं मिलता है, और हमें तुरंत इसकी जरूरत होती है। ऐसी स्थिति में घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराई है।

अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से या मोबाईल से कुछ ही मिनटों में अपना e-Aadhaar Card डाउनलोड कर सकते हैं, जो मूल आधार कार्ड की तरह ही मान्य और वैध होता है। इस लेख में हम आपको आसान तरीके से बताएंगे कि कैसे आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इसके लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी।

e-Aadhaar download करने के लिए जरूरी दस्तावेज और सुविधाएं

आवश्यक जानकारी:

बारह अंकों का आधार नंबर या सोलह अंकों की वर्चुअल आईडी

आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (OTP प्राप्त करने के लिए)

ईमेल आईडी (वैकल्पिक – यदि आधार से लिंक है)

आवश्यक सुविधाएं:

इनटरनेट कनेक्शन वाला स्मार्टफोन,

टैबलेट या कंप्यूटर पीडीएफ रीडर ऐप या सॉफ्टवेयर पीडीएफ खोलने के लिए

पासवर्ड की जानकारी (आपके नाम के पहले चार अक्षर बड़े अक्षरों में और जन्म वर्ष के चार अंक, जैसे – RAJE1990)

e-Aadhaar कैसे Download करे?

अगर आप भी अपना आधार कार्ड pdf यानि e-Aadhaar Download करना चाहते हैं तो निम्नतलिखित चरणों का पालन करे:-

स्टेप 1: सबसे पहेले https://uidai.gov.in/ अधिकृत वेबसाईट पर जाए और अपनी भाषा में English या अपने अनुसार चुनाव करे। हम English का चुनाव करके आगे बढ़ेंगे।

स्टेप 2: अब थोड़ा सा स्क्रॉल करे और Get Aadhaar वाले सेक्शन में Download Aadhaar पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब यहाँ पर आप 4 तरीके से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं 1. आधार नंबर 2. एनरोलमेंट आईडी नंबर 3. वर्चुअल आईडी नंबर और सर्विस आईडी नंबर। आप अपने हिसाब से किसी भी विकल्प को चुने और captcha दाखिल करके Send OTP बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब आपको 6 अंक का एक OTP आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर प्राप्त होगा उसे यहाँ पर दर्ज करले और Verify & Download पर क्लिक करे। तुरंत आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

स्टेप 5: आधार कार्ड को खोले और पासवर्ड दर्ज करे। पासवर्ड में आपको आधार कार्ड के हिसाब से अपने नाम के पहेले 4 शब्द और जन्म का साल दाखी करना हैं जैसे आपका नाम आधार कार्ड में Ramesh हैं तो पहेली ABCD में RAME लिखे और जन्म का साल 1996 हैं तो RAME1996 ऐसे लिखे आपका आधार कार्ड खुल जाएगा।

ध्यान दे: आपके e-Aadhaar का पासवर्ड 7/8 अक्षरों की लंबाई का होगा।
यदि आपके नाम में तीन से अधिक अक्षर हैं, तो आपके ई-आधार का पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षरों और उसके बाद जन्म वर्ष के चार अंकों का संयोजन होगा।
यदि आपके नाम में केवल तीन अक्षर हैं, तो आपके ई-आधार का पासवर्ड आपके नाम के पहले तीन अक्षरों और उसके बाद जन्म वर्ष के चार अंकों का संयोजन होगा।
उदाहरण:
१. यदि आपका नाम अनीश वाई कुमार है और आपका जन्म वर्ष १९८९ है, तो आपका ई-आधार पासवर्ड होगा ANIS1989
२. यदि आपका नाम रिया है और आपका जन्म वर्ष १९८९ है, तो आपका ई-आधार पासवर्ड होगा RIA1989

इस आधार कार्ड को आप प्रिन्ट करा सकते हैं और अपने काम के लिए उपयोग में ले सकते हैं। आप चाहे तो Umang App या mAadhaar App की मदद से भी अपना e-Aadhaar PDF download कर सकते हैं।

👉 पीवीसी आधार कार्ड Order कैसे करे 👉 पीवीसी आधार कार्ड का status कैसे Check करे

FAQs – e-Aadhaar से संबंधित प्रश्नों के जवाब

Q.1 ई-आधार कार्ड क्या है?

Answer – ई-आधार कार्ड आपके मूल आधार कार्ड का डिजिटल संस्करण है जो पीडीएफ फॉर्मेट में होता है। यह यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है और मूल आधार कार्ड की तरह ही कानूनी रूप से मान्य होता है।

Q.2 क्या ई-आधार डाउनलोड करने के लिए कोई शुल्क देना पड़ता है?

Answer – नहीं, यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से ई-आधार कार्ड डाउनलोड करना पूरी तरह से निःशुल्क है। किसी भी प्रकार का शुल्क मांगने वाली वेबसाइट से सावधान रहें।

Q.3 अगर मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो क्या करें

Answer – यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो आप नजदीकी आधार केंद्र या बैंक में जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं। बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ई-आधार डाउनलोड नहीं किया जा सकता।